सूर्यधाम सूर्यमंदिर का सूर्यनगरी जोधपुर में पहली बार निर्माण हो रहा है। इस मंदिर के निर्माण में समस्त संनातन धर्म प्रेमियों के सहीयोग से बनवाया जा रहा है, साथ ही इस सूर्यमंदिर के निर्माण में समस्त जातियों की आस्था है।
🗓️ स्थापना दिवस
25 नवम्बर, 2010 को संत महात्माओं, धर्म प्रेमीयों, एंव प्रबुध्दजनों द्वारा जोधपुर मारवाड़ में इस सूर्यधाम की नींव रखी गई।
🏗️ निर्माण प्रगति
मंदिर निर्माण में समस्त जातियों और दानदाताओं का सहीयोग से आज जून 2025 में मंदिर का 80-85% कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
हम पूरी कार्यकारिणी आप सभी दानदाताओं भामाशाहों से निवेदन करते हैं ज्यादा से ज्यादा इस अभूतपूर्व और अलौकिक भव्य मंदिर के निर्माण में अधिक से अधिक अपना योगदान देकर मंदिर के निर्माण में अपनी भागिदारी सुनिश्चित करें।